रायला (लकी शर्मा)।लाम्बिया कला टोल प्लाजा पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही टोल प्लाजा परिसर में देशभक्ति के रंग बिखर गए थे। इस अवसर पर IRB CGM शरद माथुर, IRB DGM विश्वास शत्रे, टोल मैनेजर सुभाष लोहार व DGM बालकृष्ण के साथ NHAI और IRB की पूरी टीम मौजूद रही। NHAI व IRB टीम सहित सभी स्टाफ सदस्य समय से पहले एकत्रित हुए और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में पंक्तिबद्ध खड़े होकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि बनाए रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बोध कराता है। उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प व्यक्त किया।
ध्वजारोहण के बाद सभी को मिठाई वितरित की गई, जिससे माहौल हर्ष और उल्लास से भर उठा। कर्मचारियों और अधिकारियों ने देशभक्ति गीत गाकर, तिरंगे को सलामी देकर और आपसी भाईचारे का परिचय देकर इस दिन को और भी खास बना दिया। देशभक्ति के नारों से गूंजते टोल प्लाजा परिसर में हर कोई अपने-अपने अंदाज में आज़ादी के जश्न में सराबोर नज़र आया।