प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लांबिया कला चारभुजा मंदिर प्रांगण में हुई साफ सफाई
बनेड़ा- 22 जनवरी अयोध्या नगरी में श्री राम की नवनिर्मित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोठरी चारभुजा नाथ के मंदिर व प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया पूरे गांव में महोत्सव को लेकर लांबिया कला गांव में भारी उत्साह नजर आ रहा है झंडा, फरिया लगाकर सजावट कर अयोध्या नगरी जैसा वातावरण बना कर आकर्षक लाइटिंग भगवा ध्वज डेकोरेशन से भव्य तरीके से सजाया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रायला परमेश्वर पारीक ,जीसू सेन ,शांतिलाल जैन, सुरेन्द्र खटीक ,घीसू माली ,मोहन माली मुकेश माली ,शहजाद बाबू ,हरिशंकर पारीक सत्तू जाट लादू लाल जाट आदि ने श्रमदान किया।