रायला (लकी शर्मा) रायला के लाम्बिया टोल पर रविवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा का भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक बड़ोदिया व हरिओम गोस्वामी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। आप को बता दे की उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के साथ शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने बनेड़ा के कमालपुरा में सूजस ग्लोबल स्कूल का उदघाटन समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे थे। इस मौके पर रायला के लाम्बिया टोल पर पार्षद प्रकाश भील महावीर गोस्वामी रोहित पूरी लोकेश बैरवा किशन बैरवा दिपक त्रिपाठी व कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।