Homeभीलवाड़ालाम्बिया टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई, बड़ा हादसा होने...

लाम्बिया टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई, बड़ा हादसा होने से टला

रायला ( लकी शर्मा ) भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के लांबिया कला टोल पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी की कार के एयरबैग तक खुल गए। भयानक हुए एक्सीडेंट को देख आस पास के लोग मौके पर पहुंच कर कार सवार लोगो को बाहर निकाला । कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हाईवे एंबुलेंस की सहायता व 108 एम्बुलेंस से रायला की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर भीलवाड़ा रेफर किया।रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की उदयपुर का रहने वाला परिवार अपनी माँ की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जन कर उदयपुर लौट रहा था वही मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा पर लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक बुलॉज बेरियर से टकरा गया साथ ही कार के एयर बेग भी खुल गए जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दे की टोल पर लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक बुलॉज बैरियर में लगाए गए थे जिसमें पानी भरा होता है यदि बुलॉज की जगह RCC से बने ब्रेरीकेडिंग होती हो शायद बड़ा हादसा होने से नही टल सकता था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES