रायला । लकी शर्मा
भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस ने लांबिया टोल टैक्स पर एक क्रेटा कार से 46 किलो डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही एक साथी आरोपी भागने में सफल रहा है। रायला थानाप्रभारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि भीलवाड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक क्रेटा कार के चालक की अचानक तबियत बिगड़ने से क्रेटा कार डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के बाद कार में सवार एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहा इसी बीच कार चालक की तबियत बिगडने पर हाईवे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में ले जाया जा रहा था वही तस्कर आरोपी ने एंबुलेंस चालक को गाड़ी रोकने की बात कहकर भागने की कोशिश की जिस पर एंबुलेंस चालक ने रायला थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बछराज चौधरी मय जाब्ता टोल पर पहुंचा तो शंका के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में अवैध मादक प्रदाथ भरा हुआ था जिस पर गाड़ी को थाने में लाकर आगे की कार्यवाही शुरू की। वही कार चालक तस्कर 23 वर्षीय बिश्नोई की ढाणी लुणी थाना जोधपुर निवासी बबलू राम पिता जगराम विश्नोई को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।