भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन ने बताया कि लम्पी महामारी का प्रकोप भीलवाड़ा शहर में फैल रहा है धीरे धीरे यह लम्पी बीमारी अपना विकराल रूप ले रही है पिछले कई दिनों से लम्पी के केस भीलवाड़ा शहर में मिल रहे हैं जिसे समिति के गौ सेवकों द्वारा रेस्क्यू कर कॉइन हाउस में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और वहां उपचार किया जा रहा है ,इस बीमारी से संक्रमित होने पर गौवंश निढाल ही जाता है पूरे शरीर पर बड़ी-बड़ी गिठाने हो जाती है पांव में सूजन आ जाती है आंख नाक में पानी गिरने लगता है गौ वंश का खाना पीना छूट जाता है गौवंश का शरीर साथ नहीं देता ! 3 दिन पहले हमारे द्वारा एक गौ वंश जो कि लम्पी से महामारी से पीड़ित था जिसे इलाज के लिए काईन हाउस लाया गया उस गौ वंश कि उपचार के दौरान मौत हो गयी जिस से गौ सेवकों मे निराशा छा गयी, समिति के गौ सेवकों ने पशुपालको को लम्पी से संक्रमित अपने पशु धन को घर पर बांध कर रखने और उपचार करवाने कि सलाह दीं श्री राम गौ सेवा समिती द्वारा 24 घंटे सेवाये दीं जा रही है ।


