Homeराजस्थानजयपुरसुनेल व सामरिया में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर- सुनेल व सामरिया में...

सुनेल व सामरिया में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर- सुनेल व सामरिया में जल्द होगी गौ चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त

 । शिविर में विहिप व बजरंग दल एवं ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

सुनेल 25 अक्टूबर|स्मार्ट हलचल|शनिवार को सुनेल ग्राम पंचायत के अंबेडकर भवन सलोतिया रोड पर एंव ग्राम पंचायत सामरिया में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने लाभ उठाया । शिविर में कई पट्टे व प्रमाण पत्र विरतण किये। वहीं ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने सुनेल ग्राम पंचायत की समस्त गौ चारागाह भूमि को पैमाइश कर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अजहर बैग तहसीलदार सुनेल को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि सुनेल ग्राम पंचायत में दबंग लोगों ने चारागाह भूमि में अतिक्रमण किया हुआ है जिसके कारण गौ माता सड़कों पर इधर-उधर व बाजार में भटकती रहती है एवं बाजार का कूड़ा कचरा व प्लास्टिक थैलियां खाती रहती है जिससे असमय ही गौ माता की मृत्यु हो रही है। विश्व हिंदू परिषद में बजरंग दल ने गोचर का भूमि जल्दी से जल्दी मुक्त करने का आह्वान किया है। सुनेल ग्राम पंचायत में लगभग 355 बीघा भूमि चारागाह भूमि है जो वर्तमान में खुली भूमि नाम मात्र की नजर आती है बाकी गौ चारागाह भूमि पर दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जिससे बेसहारा गोवंशों को चरने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं बची है जिससे गोवंश बाजारों में पॉलिथीन एवं कचरा खाने को मजबूर हो रहा है वही गोवंशों पर कई बार अत्याचारों के मामले भी सामने आए हैं बेसहारा गोवंश कई बार लोगों द्वारा धार धार हथियारों एवं लाठी डंडों से घायल करने जैसी घटनाएं सामने आती है सुनेल नगर में एक गौशाला है जिसमें लगभग 450 गोवंश संधारित हो रहे हैं जो यह एक सकारात्मक विषय है हालांकि सुनेल नगर में सैकड़ो गोवंश फिर भी सड़कों पर घूम रहा है यह भी एक चिंता का विषय है इसी विषय को लेकर ग्रामीणों एवं विश्व हिंदू परिषद ने गोचर का भूमि मुक्त करने का आह्वान किया है। इधर ग्राम पंचायत सामरिया में भी चारागाह भूमि मुक्त कराने व अवैध खनन रोकने को लेकर एसडीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन दिया।

सुनेल ग्रामीण शिविर में यह रहे उपस्थित-
पूर्व विधायक बालचंद आर्यवीर्य, मंडल अध्यक्ष कमलेश पाटीदार, जनपद ललित वाल्मीकि, तहसीलदार अजहर बैग, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश जैन सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
सामरिया शिविर में यह रहे थे-
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ,जिला परिषद सदस्य फतेह सिंह सोनगरा, सरपंच रामदास नट, पूर्व सरपंच बरदीलाल भंडारी, ग्राम विकास अधिकारी सुंदरलाल जाट सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वर्जन
जय श्री कृष्ण गौशाला सुनेल मैं लगभग 450 गोवंश संधारित हो रहे हैं जो क्षमता के अनुरूप हैं एवं गोवंशों को चराने ले जाने के लिए जगह नहीं है लोगों ने अतिक्रमण कर तार बाउंड्री कर रखी है। ऐसे में गोवंश को चरने के लिए कोई जगह शेष नहीं बची है। गौ चारागाह भूमि मुक्त हो तो गोवंशों को चरने के लिए जगह मिल सके।
सुरेंद्र कुमार सोनी
अध्यक्ष जय श्री कृष्ण गौशाला समिति सुनेल
वर्जन
सुनेल ग्राम पंचायत ने भी तहसीलदार को चारागाह भूमि को लेकर चिंता व्यक्त कर उसे मुक्त करने के लिए आह्वान किया है। एवं विभाग को संबंधित संसाधन उपलब्ध कराने का भी कहा है।
सुरेश कुमार जैन
ग्राम विकास अधिकारी सुनेल

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES