Homeभीलवाड़ा50 करोड़ की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओ का कब्जा, दिया ज्ञापन

50 करोड़ की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओ का कब्जा, दिया ज्ञापन

रामप्रसाद माली

स्मार्ट हलचल/गंगापुर। शहर में आजकल भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है कोई विवादित जमीनों को खरीद कर अवैध रूप से विक्रय कर रहा है तो कोई सरकारी नियमों के खिलाफ जाकर अवैध व्यावसायिक भवनों का निर्माण कर रहा है। ऐसे ही एक मामले से संबंधित ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली को बंसीलाल रेगर ने दिया नगर पालिका गंगापुर में तीन बार पार्षद रह चुके बंसीलाल रैगर ने बताया कि विगत 3 वर्षों से नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली को पालिका की लगभग 50 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सात बार ज्ञापन दे चुका हूं, पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है स्पष्ट रूप से अतिक्रमण होने के बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करना प्रशासन ओर भूमाफियाओं की मिली भगत को प्रमाणित करता है । रेगर ने बताया कि गंगापुर की तरफ से जाने वाली मेगा हाईवे सड़क जो की फोर लाइन ओर गंगापुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है । इसी मुख्य सड़क के किनारे खसरा नंबर 5372 एवं खाता संख्या 1637 रकबा 0.1700 हेक्टेयर – पौन बीघा भूमि किस्म गेमू आबादी नगर पालिका गंगापुर हिस्सा पूर्ण संस्था के लिए है। उक्त जमीन पटवार हलका सहाड़ा तहसील सहाड़ा जिला भीलवाड़ा में अवस्थित है। उक्त जमीन क्षेत्र को स्थानीय भाषा में गोयरा पुल के नाम से जानते हैं । यह जमीन नगर पालिका गंगापुर के नाम पर दर्ज हैं। जिसकी वर्तमान कीमत करीब 50 करोड रुपए हैं उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए रेगर ने गत 3 वर्षों में सात बार नगर पालिका ,उपखंड अधिकारी ,जिला कलेक्टर आदि को ज्ञापन दिए परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। रेगर ने बताया कि जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है, तो आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES