|दीपकराठौर
शमशान को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग |
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल| बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के सतकुडिया ग्राम में हो रहे श्मशान घाट की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर आज ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को अवैध अतिक्रमण और शमशान की भूमि को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने को लेकर ज्ञापन दिया | सतकुडीया के आराजी नंबर 389 में करीबन 200 वर्ष से अधिक पुराना शमशान घाट स्थित है जिसका उपयोग गाव वालो द्वारा किया जा रहा है। ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में कई बार उक्त आराजी में स्थित शमशान को रेकॉर्ड पर लेने बाबत् कई सरकारी अधिकारीयो से निवेदन किया जा चुका है उसके उपरान्त भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तथा कुछ रसुकदार व्यक्तियो एवं भूमाफिया द्वारा शमशान की उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया है तथा कुछ भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी भी कई बार शिकायत करने के बावजुद भी कोई कार्यवाही नहीं कि गई है। शमशान के पास ही एक लीज एग्रीमेन्ट वाली खान की बिजली आपुर्ति के लिए एक ट्रांसफारमर बिजली विभाग द्वारा गावं के शमशान में जबरन व अनाधिकार रूप से लगाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते यदि उक्त शमशान की भूमि को आवंटित कर सरकारी रेकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया तो रसुकदार व्यक्तियो व भूमाफिया द्वारा उक्त शमशान की समस्त भूमि पर कब्जा कर लिया जायेगा तथा वहा पर अवैध खनन कर सैण्ड स्टोन का भारी मात्रा में दोहन कर लिया जायेगा जिससे राज्य सरकार को भी करोड़ो रूपयों का नुकसान कारीत होगा तथा गावं वालो के 200 वर्ष से भी अधिक पुराने शमशान का नामोनिशान भी नहीं
रहेगा। ग्रामीणों ने मांग की है की आराजी नंबर 389 में स्थित शमशान कि भूमि को शमशान के नाम पर आवंटित कर रेकॉर्ड मे दर्ज किया जाएं तथा उक्त भूमि पर हो रहे अवैध खनन व बिजली विभाग द्वारा लगाये गये अवैध ट्रांसफार्मर पर कठौर कानुनी कार्यवाही की जाएं|


