(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|शहर के उपनगर सांगानेर में स्थित सिंदरी के हनुमान जी और ढाबा देवनारायण जी की भूमि को अवैध तरीके से लीज करवाने के मामले में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर( शहर) प्रतिभा देवठिया को सांगानेर सहित आसपास के सेकड़ो ग्रामीणों द्वारा एक हस्ताक्षर युक्त 3पेजिय ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त भूमि पर हनुमान जी की सराय,भोजनशाला और दरवाजा बना हुआ है, और चारों ओर पक्की दीवार बनी हुई है। भूमि की लीज गौशाला ट्रस्ट के व्यक्तियों ने करवाई है, जबकि मौके पर पक्के सबूत हैं कि यह भूमि हनुमान जी और देवनारायण जी की है।
ज्ञापन में लगाए गए आरोप:-
गौशाला ट्रस्ट के व्यक्तियों ने अवैध तरीके से लीज करवाई है।
भूमि पर हनुमान जी और देवनारायण जी के पेड़-पौधे हैं।
भूमि की लीज के लिए कोई सार्वजनिक नोटिस नहीं दिया गया।
भूमि की लीज के लिए कोई सार्वजनिक सुनवाई नहीं की गई।
गौशाला ट्रस्ट के व्यक्तियों ने भूमि पर अवैध कब्जा किया है।
ज्ञापन में की गई मांगें:-
भूमि की लीज को निरस्त किया जाए।
भूमि को हनुमान जी और देवनारायण जी के नाम पर वापस किया जाए।
गौशाला ट्रस्ट के व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


