नीरज मीणा
मंडावर ।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के समीप गांव रसीदपुर निवासी एक वृद्धा को पेंशन के नाम से तहसील में ले जाकर जमीन हड़पने का मामला थाना पुलिस में दर्ज हुआ है।थाना पुलिस में भगवन्ती उर्फ भगवती उम्र 70 वर्ष पत्नी स्व जगन्या मीणा निवासी रसीदपुर ने मामला दर्ज करवाया कि 13 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे वह अपने हिस्से की जमीन में बोयी हुई फसल की देखभाल कर रही थी। इसी दौरान बंटूराम पुत्र जगन्या, सुशीला पत्नि बंटूराम, राधेश्याम पुत्र भगवती प्रसाद समस्त निवासी रसीदपुर थाना मंडावर एवं श्याम मीना पुत्र किशनलाल मीना निवासी मोदी का तिवारा, राजगढ तहसील महवा उसके पास आये और कहने लगे कि यह जमीन जिसमें तुमने फसल बोई है इस जमीन का हकत्याग तेरे से मैने दिनांक 11 नवंबर 2025 को तहसील कार्यालय महवा में करवा लिया है। अब इस जमीन से तुम्हारा कोई लेना- देना नहीं है। तब वृद्धा ने बंटूराम तथा सुशीला से कहा कि तुम तो मेरे को मेरी पेन्शन के लिए तहसील में लेकर गये थे यह अन्याय तुमने मेरे साथ में क्यों किया है। इस बात का पता चलते ही पीड़ित वृद्धा ने गांव के लोगों से कहा तो उन्होंने बन्टूराम और सुशीला से कहा कि उसके एक बेटा व तीन बेटी हैं। तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अब इस हक त्याग को तहसील में चलकर निरस्त करवा लो लेकिन उन्होंने ने साफ इन्कार कर दिया। वृद्धा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बन्टूराम, सुशीला, राधेश्याम शर्मा, श्याम मीना उसे 11 नवंबर 2025 को बहला फुसला कर पेन्शन के बहाने तहसील में लेकर गये और आपराधिक षडयंत्र रचकर उसे और उसकी अन्य बेटे बेटियों को बिना बताये उसके नाम से यह फर्जी हकत्याग लिखवा लिया गया। जिससे उसे व उसके बेटे और बेटियों को आर्थिक नुकसान हुआ है।वृद्धा ने बताया कि अब ये सभी उसको जान से मारने की धमकी दे रहे है और षडयंत्र रचकर उसकी जमीन को हडपना चाहते है। जिनकी धमकी की वजह से पीड़िता का परिवार बहुत भयभीत है। वृद्धा ने दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


