अक्सर बंद रहता विद्यालय..समय पर नही आते शिक्षक
शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारी नही दे रहे ध्यान
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)बिलिया ग्राम पंचायत के खान का खेड़ा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की सुध कोई नही लेता अक्सर विद्यालय बंद होने से विद्यार्थियों को खामोर रोड पर स्थित विद्यालय में 2 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।ग्रामीण रामलाल जाट ने बताया की ग्रामीणों के अनुसार खान का खेड़ा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में केवल 2 शिक्षक पोस्टेड है तथा समय पर विद्यालय नही खुलता है अक्सर विद्यालय बंद रहता है। सीबीईओ को शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ।छोटे छोटे बच्चे पैदल चलकर बिलिया गांव के बाहर खामोर रोड पर स्थित विद्यालय में पढ़ाई करने जाते हैं।वही विद्यालय के चारदीवारी नही होने से मवेशी गंदगी करते हैं।पीईईओ सुभाष गंगवाल ने बताया की विद्यालय में 2 साफ है लेकिन समय पर नही आने की शिकायत के बाद सुधार के प्रयास किए हैं लापरवाही बरतने वाले एक शिक्षक को अन्यत्र लगाया गया तथा एक और अन्यत्र से वहा लगाया गया।वही विद्यालय में पानी पीने की भी व्यवस्था नही है हैंडपंप पर छात्रों को पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।वही कभी कभी विद्यालय लेट खुलता है तो छात्र ताला खुलने और शिक्षको की राह देखते रह जाते।