करेड़ा। राजेश कोठारी
लापरवाही कहे या अनदेखी जो भी हो खामियाजा बच्चों को भुगतने पर विवश होना पड़ रहा है जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है उप खंड मुख्यालय पर जहां भीम रोड़ पर आंगनवाड़ी केन्द्र हैं जहां सड़क बनने से पानी का नाला नहीं बनाने से बारिश के मौसम में इस केन्द्र पर 15 दिनों से पानी भरा होने से बैठना तो दूर की बात बच्चे परिसर के अन्दर भी नहीं ज पा रहे हैं जिससे मजबूरन पास के एक मकान में आंगनबाड़ी केंद्र को चलाया जा रहा है । मजेदार बात तो यह है कि इस समस्या की शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की गई मगर किसी के कानों में जूं तक नही रेंगी । इस बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण कंवर ने बताया की बारिश में पानी भरे रहने की शिकायत अधिकारियों से की किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।