भीलवाड़ा । इसे प्रशासन की उदासीनता कहे या लापरवाही पता नही लेकिन इस लापरवाही के चलते एक परिवार की जान पर बन आई । सुखाडिया सर्कल के निकट रेलवे अंडर पास में लबालब पानी भरा हुआ है जहां एक कार उसमे डूब गई जिसमे पूरा परिवार था । दो छोटे बच्चे दो महिला और पुरुष कार में सवार थे । कार पानी में फंस गई और कार सवार लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो गया और उनकी जान आफत में पड़ गई । उसके बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला तब जाकर कार सवार लोगो की जान में जान आई । स्थानीय लोगो ने बताया की कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया पानी निकालने की शिकायत की लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है । बार बार कहने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है । रविवार को कार इस ओवरब्रिज में भरे में पानी में डूब गई जिससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन प्रशासन को इससे कोई फर्क नही पड़ता है ।