Homeभीलवाड़ाआसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मासूम बालक की मौत,...

आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मासूम बालक की मौत, परिजनों एवं ग्रामीणों ने लगाया कंपाउंडर पर लापरवाही का आरोप

सांवर मल शर्मा
आसींद 9 दिसंबर । आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मासूम बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों एवं ग्रामीणों ने कंपाउंडर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया । धर्मेश प्रजापत पुत्र शांतिलाल प्रजापत निवासी आनंदपुरा के सवा महीने के बालक को खांसी एवं जुकाम की तकलीफ होने से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार को लाया गया जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अदब अगवानी को दिखाया । मासूम बालक को वार्ड में शिफ्ट करने के बाद ड्रिप चढ़ाई गई । इसके बाद मासूम बालक ने खून की उल्टी होने के बाद दम तोड़ दिया इधर परिजनों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर भगवती लाल खटीक द्वारा इलाज में देरी बरती गई एवं लापरवाही की गई जिससे बालक के परिजन आक्रोश में आ गए इसके बाद आनंदपरा गांव के ग्रामीण जन अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए एवं धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने मांग कि की लापरवाही बरतने वाले कंपाउंडर को यहां से हटाया जाए । इसको लेकर आसींद थाना अधिकारी श्रद्धा पंचौरी मय जापते मौके पर पहुंची चिकित्सक टीम परिजनों और ग्रामीणों से रूबरू हुई एवं घटना की जानकारी लेकर समझाइश की गई । चिकित्सा प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने बताया कि परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग पर भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की जानकारी देकर लापरवाही बरतने वाले कंपाउंडर भगवती लाल खटीक को अग्रिम आदेश जांच तक जिला मुख्यालय भीलवाड़ा किया गया एवं जांच करवाई में अगर दोषी पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी इसके बाद मासूम मृतक बालक के परिजन एवं ग्रामीण जन बालक के शव को अपने गांव ले गए । चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शर्मा ने यह भी बताया कि यहां 6 कंपाउंडर का डेपुटेशन कर रखा है स्टाफ की कमी है जबकि ओपीडी हमेशा 600 से 800 तक रहती है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES