मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के कुम्हारीया गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई।कुम्हारीया गांव निवासी रतन लाल(36)पुत्र उदयलाल गुर्जर ने अपने खेत की मेढ़ पर स्थित एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।रतन लाल बीते 9 जनवरी से लापता था,जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा मंगरोप थाने में दर्ज करवाई गई थी।जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10 बजे रतन के पिता उदयलाल खेत में फसल की रखवाली के लिए पहुंचे।खेत में पहुंचते ही उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई।आसपास तलाश करने पर झाड़ियों की ओट में एक पेड़ की डाल पर रतन का शव झूलता हुआ दिखाई दिया।यह दृश्य देखते ही पिता की चीख-पुकार मच गई।आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और तुरंत मंगरोप थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया।प्रारंभिक जांच के बाद शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया,जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया।चिकित्सकों के अनुसार शव करीब 8 से 10 दिन पुराना था।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।मंगरोप थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि मृतक रतन लाल 9 जनवरी से लापता था।परिजन उसकी तलाश में रोजाना खेतों व आसपास के क्षेत्रों में आते-जाते रहे, लेकिन शव झाड़ियों में छिपा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया।अत्यधिक बदबू आने पर ही घटना का खुलासा हो सका।परिजनों ने बताया कि रतन की तलाश में परिवारजन रिश्तेदारों के साथ आसपास के गांवों व क्षेत्रों में लगातार खोजबीन कर रहे थे।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही।













