भीलवाड़ा। कट्स संस्थान द्वारा संचालित भारत सरकार की चाइल्डलाइन 1098 परियोजना के तहत जानकारी मिली की एक 13 वर्षीय बालक होटल लैंडमार्क के पास लापता मिला है, चाइल्डलाइन के टीम सदस्य राजेश कुमार खोईवाल एवं गोवर्धन लाल पारीक ने बालक से संपर्क किया, बालक की गुमशुदगी की रोजनामचा रिपोर्ट प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा, बालक को बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बालक को बाल कल्याण समिति द्वारा आश्रय हेतु एवरेस्ट शेल्टर होम में रखवाया गया।