शाहपुरा@(किशन वैष्णव)पंचायत समिति शाहपुरा की तीन ग्राम पंचायतों लसाडिया,डाबला चांदा,बच्छखेड़ा में विमुक्त,घुमंतू,अर्ध घुमंतू परिवारों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राशन कार्ड 01, घुमंतू पहचान पत्र 73, मूल निवास 26 उक्त आवेदन प्राप्त हुए जिनको ऑनलाइन किया गया।50 निःशुल्क दवाई कीट का वितरण किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी,कर्मचारी,सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत डाबला चांदा में आयोजित शिविर में सरपंच जगदीश कंवर,घुमंतू जन अधिकार समिति चित्तौड़ प्रांत के संयोजक कालूलाल बंजारा,सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, मिश्रीलाल कोली सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा,ग्राम विकास अधिकारी शेर सिंह,सलीम मोहम्मद कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे। शिविर में सूर्य प्रकाश शर्मा ने गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।