(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|लसेड़ी गांव में 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (17 वर्ष/19 वर्ष, छात्र व छात्रा वर्ग) का भव्य और रंगारंग शुभारंभ हुआ। रा.उ.मा.वि. लसेड़ी के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता को फुटबॉल के मिनी महाकुंभ के रूप में देखा जा रहा है। इसका उद्घाटन समारोह वीणापाणि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) रामूराम बुंदेला ने की, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) चूरू, संतोष कुमार महर्षि, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद विद्यालय की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या और बालिका शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल और साफा भेंट कर तथा मोमेंटो प्रदान कर स्वागत-अभिनंदन किया गया। इसके बाद, अतिथियों ने खेल ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि महर्षि ने 69वीं फुटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। कक्षा 11 के छात्र सुधीर ने सभी टीमों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।
खेल और शिक्षा का समागम
समारोह में शिक्षा विभाग के सुरेन्द्र महला (पीओ समसा चूरू), शिक्षाविद रणवीर धीन्धवाल, खेल प्रकोष्ठ के रामस्वरूप फगेड़िया, आयोजक सुमन पूनिया (प्राचार्य, लसेड़ी), प्राचार्य विनोद जांगिड़, प्राचार्य पवन स्वामी, भाजपा गुलपुरा मंडल अध्यक्ष संजय ख्यालिया और प्रेरक समाजसेवी मंगतूराम मोहता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी मनोज पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों के 582 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग
इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि सभी खिलाड़ियों और आगंतुकों के लिए भोजन, आवास, जलपान और टेंट की समस्त व्यवस्थाएं ग्रामवासियों की ओर से बिल्कुल निःशुल्क की गईं। इस निःशुल्क व्यवस्था की सभी अतिथियों ने खूब सराहना की। ग्रामीणों और भामाशाहों ने भविष्य में भी विद्यालय और छात्र हित में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
खेल भावना और अनुशासन पर जोर
उद्घाटन के बाद, मुख्य अतिथि संतोष कुमार महर्षि ने मंच से खिलाड़ियों को अनुशासन, खेल भावना और आत्मविश्वास के साथ खेलने की सलाह दी। उन्होंने हार से सबक लेकर अगली बार दोगुनी ऊर्जा के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि करियर निर्माण, उत्तम स्वास्थ्य और निरोगी काया के लिए भी बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने देश के महान खिलाड़ियों के उदाहरण भी पेश किए।
पहला उद्घाटन मैच 17 वर्षीय बालिका वर्ग में मोडावासी और खैरू बड़ी के बीच खेला गया, जिसमें खैरू बड़ी की टीम विजयी रही। इसके बाद, 17 वर्षीय बालक वर्ग में ख्याली ने लसेड़ी को 4-0 से हराया।
आयोजक और प्राचार्य सुमन पूनिया ने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारण, कठोर मेहनत और निरंतर अभ्यास को जीत की कुंजी बताया। उन्होंने सभी सहयोगियों और श्रमदान करने वालों का आभार व्यक्त किया। संचालन अनिल शास्त्री ने किया। बारिश के व्यवधान के बावजूद भी खेल देर शाम तक जारी रहे और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों के खेल प्रेमियों ने भी इन मैचों का खूब लुत्फ उठाया।


