Homeराजस्थानकोटा-बूंदीवार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढाई

वार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढाई

– ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल आरएनआई के अधिकारियों से मिला
– सकारात्मक चर्चा के दौरान विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत, लोकसभा अध्यक्ष से भी की मुलाकात
कोटा.स्मार्ट हलचल/वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से वार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि को बढा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से वार्षिक विवरणों की ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई है। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब ने कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था उसके बाद समाधान के लिए कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम को इसके लिए अधिकृत किया था। प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचा और आरएनआई के आॅफिस में जाकर आ रही समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की, जिस पर इस विषय को गंभीरता से लिया गया और उसके बाद इसकी तिथि को बढा दिया गया है। आरएनआई के अधिकारियों ने भी इस समस्या को समझा और अपना सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्या समाधान के लिए आश्वासन दिया। अध्यक्ष सुनील माथुर के साथ कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम,संरक्षक कय्यूम अली, कार्यालय प्रमुख हंसपाल यादव ने इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात की और उन्हें भी आ रही समस्याओं से अवगत कराया, इस पर बिरला ने कहा कि जो भी केन्द्र स्तर की समस्याएं हैं उन पर चर्चा कर अधिकारियों से वार्ता कर समस्या समाधान किया जाएगा। वहीं आरएनआई विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि समाचार पत्रों को आ रही समस्याओं को ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के प्रतिनिधि लगातार आरएनआई के अधिकारियों से वार्ता करने दिल्ली जा रहे हैं। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि आरएनआई में नए नियम लागू किए गए हैं, कई नियमों में संशोधन किया गया है साथ ही रिटर्न भरने में भी कई तरह की समस्या आ रही थी। इन सभी को लेकर के आपत्ति दर्ज कराई गई इससे पूर्व भी क्लब के कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम लगातार दिल्ली आरएनआई के आॅफिस जाते रहे और निरंतर सम्पर्क रखा और समाचार पत्रों के मालिकों को जो समस्या आ रही है उन समस्याओं से आरएनआई के अधिकारियों को अवगत कराया। जो भी विसंगतियां सामने आ रही हैं उसे देखते हुए आरएनआई के अधिकारियों ने भी माना और समस्या समाधान का आश्वासन दिया था, उसके बाद एक परिपत्र जारी किया जिसमें ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि को बढा दिया गया है। इससे पूर्व भी इस तिथि को बढाकर 31 जुलाई कर दिया था और अब एक बार फिर इस तिथि को बढाकर 31 अगस्त 2024 कर दिया, एक बार तिथि को बढाकर 30 सितम्बर 2024 कर दिया गया है। सभी मीडिया के साथी अपनी प्रक्रिया को समय रहते पूर्ण करें ताकी किसी भी परेशानी से बचा जा सकें।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES