Homeभीलवाड़ासाल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत रविवार को

साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत रविवार को

जिले में राजीनामें हेतु बनाई 20 बैंचें ।
समझाइश से राजीनामा योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार रविवार दिनांक 22 दिसम्बर को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा भीलवाडा जिले के सभी न्यायिक अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के सिविल
,फौजदारी प्रकरणों के अलावा राजस्व मामलों को भी राजीनामें के माध्यम से प्रकरणों को निस्तारण किया जाएगा ।
भीलवाडा जिले में राजीनामें हेतु चिन्हित प्रकरणों के लिए 20 बैेचों का गठन किया गया हैं जिसमें न्यायिक अधिकारी एंव राजस्व अधिकारी एवं अनुभवी अधिवक्ता सदस्य द्वारा पक्षकारों में समझाईस कर प्रकरणों को निस्तारण किया जाएगा ।
प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के मुकदमो को निस्तारण आँनलाइन के साथ साथ आँफलाइन भी किया जाएगा ।
प्राधिकरण सचिव द्वारा आमजन से अपील की है कि मुकदमा पूर्व में रखी गई ठेदस, बैंक , बिजली व अन्य संस्था के प्रकरणों में मूल राशि से भी कम व ब्याज माफ कर मामलो का हाथों हाथ फैशला किया जाएगा ।
प्राधिकरण के सचिव भार्गव ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है। राजीनामा किसी भी पर थोपा नहीं जाता है बल्कि दोनों पक्षों की स्वेच्छिक सहमति होने पर ही आदेश पारित किया जाता है। पक्षकारान अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से
निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES