इंजीनियर रवि मीणा
सीमलिया:स्मार्ट हलचल|कोटा जिले के गडेपान ग्राम पंचायत के धोरी गांव में मुक्तिधाम जाने का रास्ता अवरुद्ध होने एवं मुक्तिधाम परिसर पर टीनशेड नहीं होने से किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण मुकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को गांव के एक व्यक्ति बचन सिंह की मौत हो गई। तेज बारिश होने व मुक्तिधाम पर टीनशेड नहीं होने से मंगलवार को अंतिम संस्कार नहीं कर पाए। इस पर बुधवार को पास के गांव पाचडा के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में कालीसिंध नदी में पानी की आवक बढ़ने से मुक्तिधाम परिसर पूरी तरह पानी में डूब जाता है। समस्या को लेकर कहीं बार ग्राम पंचायत व प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुक्तिधाम परिसर पर विकास कार्य करवाने की मांग की है। इस बारे में गड़ेपान सरपंच रेखा गोचर ने कहा कि अभी बारिश का समय है। सरकारी काम में समय लगता है। बारिश रुकने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।