भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बीते दिनों से अब तक आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्ध लाशे मिल चुकी है जिनका अभी तक खुलासा नही हो पाया और अब एक और ताजा मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां रिको क्षेत्र के पास आस्था कॉलोनी में नहर की पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फेल गई जिससे सनसनी फ़ैल गई मौके पर लोगो का जमावड़ा लग गया । सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया । उक्त लाश की पहचान के प्रयास किए जा रहे है । अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा । फिलहाल मामले की पुलिस गहनता से तफ्तीश में जुटी है । गौरतलब है की भीलवाड़ा में बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले देखने को मिल चुके है । कई संदिग्ध लाशे मिली है उसके बाद यह एक और मामला सामने आ गया ।


