खेतों में पहुँचा तालाब का पानी, किसानो की फसले हुई बर्बाद
ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृति के बावजूद दो गांवों के विवाद को लेकर तालाब की रपट का निर्माण नहीं कराया,किसानों की बर्बाद हुई खरीफ की फसल
काछोला 11 सितंबर – स्मार्ट हलचल/काछोला तहसील क्षेत्र के सरथला ग्राम पंचायत के लटाला ग्राम के समीप बना लटाला तालाब लगातार हो रही बारिश के पानी से लबालब भर गया। लटाला तालाब के रपट नहीं होने से लगातार पानी की आवक के मद्देनजर तालाब की पाल कमजोर हो गई हैं, तालाब के केचमेन्ट एरिया में किसानों की खातेदारी भूमि के खड़ी फसलों में पानी भरने से समस्या गंभीर हो गई है। तालाब लबालब भर जाने तथा लगातार हो रही बारिश से पाल की सुरक्षा दिवार पर रपट नहीं होने से बारिश का ओवरफ्लो पानी किसानों की खातेदारी भुमि में जल भराव से कृषि भूमि में पानी का जलभराव हो गया है।किसानों ने बताया की जिससे फसलों को नुकसान और मिट्टी की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि जलसंसाधन विभाग ने तालाब निर्माण कर पंचायत समिति मांडलगढ़ को सौप दिया। उसके बाद तालाब की
किसी ने सुध नहीं ली।
किसानों ने बताया कि लटाला तालाब
को लबालब हुए तीन चार दिन हो गए लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अब तक मौका निरीक्षण तक नहीं किया है। ओर न ही किसानों की पीड़ा सुनने कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंचे। काछोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथला के लटाला तालाब में रपट निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी लबालब भर गया और केचमेन्ट एरिया के किसानों की सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलभराव से बर्बाद हो गई।
इनका कहना –
लटाला तालाब में पानी की निकासी को लेकर नरेगा के तहत तालाब की पाल पर रपट बनाने की स्वीकृति पंचायत समिति मलागढ़ से हुई थी परंतु दो गांव का विवाद होने से तालाब की पाल पर पानी निकासी की रपट का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया । जिससे किसानों की खातेदारी भूमि में जल भराव की स्थिति पैदा हुई ।
ब्रह्मा लाल कंजर सरपंच सरथला ।