स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी/नगरपालिका भवानमण्डी कार्यालय में आज श्री भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी जी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अटल बिहारी जी के छायाचित्र के सागने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर सभी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा सुशासन की शपथ ली गई। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका भवानीमण्डी द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा जिसमें पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर सफाई कार्य एवं सफाई से सम्बंधित विभिन्न गतिविधिया करवाई जाएगी।
इस अवसर पर नगरपालिका मण्डल अध्यक्ष कैलाश बौहरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान पालिका पार्षद विनय पोरवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनीश दिक्षित, अधिषाशी अधिकारी मनिषं गीणा, कनिष्ठ अभियंता देवगित्र कानूनगो, पार्षद प्रदीप जैन, राकेश पारेता, महेन्द्र सिंह परिहार, अमित पाटनी, मुकेश गाली, संदिप प्रजापति, राम बैरवा, सीटू चर्तुवेदी, दुर्गा जी ठेकेदार, राधेश्याम गुप्ता, समीर खान, गीरीश ओझा, मिथुन वांडिया, वरिष्ठ सहायक संजय पोरवाल, फायरमेन आरिफ खान एवं समस्त नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।