शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|भरतपुर स्वर्गीय भगवत कटारा की पुण्यतिथि पर आज बाबू राजबहादुर मेमोरियल अस्पताल में श्री मित्र भारत समाज संस्थान द्वारा मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए गए ।कुलदीप कटारा ने बताया गया इस अवसर पर डॉक्टर विवेक भारद्वाज, श्याम सिंह जघीना महामंत्री ,कुलदीप कटारा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जगबीर सिंह ठेकेदार जघीना समाजसेवी, चंद्रभान माहौर आदि ने सभी वार्डो पर फल वितरण किए ।साथ ही संस्था के कार्यालय पर 51 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार सोमदत्त व्यास थे। अध्यक्षता ताराचंद चिचाना द्वारा की गई।डॉक्टर राजेंद्र शर्मा समाजसेवी व श्याम सिंह जघीना थे ।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र निर्मल ने किया ।आभार कुलदीप कटारा ने व्यक्त किया।