मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत दांतिल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय श्री इंद्र सिंह भाटी की आठवी पुण्यतिथि पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है। इसी भावना के साथ हर वर्ष ग्राम दांतिल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता संयोजक भाटी परिवार के रामकुमार सिंह भाटी ने परिवार की ओर से आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 400 मीटर, 800 मीटर, 1600मीटर दौड़ में सैकड़ों बालक बालिकाओं ने भाग लिया। दौड़ में प्रथम विजेता को 5100 रु, द्वितीय विजेता को 3100 रुपए, तृतीय विजेता को 2100 रूपये व स्मृति चिन्ह तथा मेडल प्रदान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दांतिल किरण देवी ने की। वहीं मुख्यअतिथि सुरेश कुमार मीणा-अधीक्षक एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि कोटपूतली पवन गुर्जर, प्रधान प्रतिनिधि पावटा जगन चौधरी, पूर्व पार्षद धुड सिंह शेखावत, आरएएस महाराम दौराता, महंत मनसा माता आश्रम दांतिल अरुनपुरी महाराज, राजपूत युवा शक्ति राजस्थान संरक्षक पृथ्वी सिंह राठौड़ लूणवा रहे। अंत में आयोजक रामकुमार सिंह भाटी व दिनेश सिंह भाटी ने सभी पधारे अतिथियों,आगंतुकों, रेफ़री, ग्रामवासियों, विद्यालय स्टाफ़, हॉस्पिटल स्टाफ़ का आभार जताया।