Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदेर रात बस हादसा, मेगा हाइवे पर गढ्ढों के कारण अनियंत्रित होकर...

देर रात बस हादसा, मेगा हाइवे पर गढ्ढों के कारण अनियंत्रित होकर पलटी बस

जितेन्द्र गौड़

बून्दी – स्मार्ट हलचल/जिले के कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर लाखेरी उपखंड क्षेत्र के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र के घाट का बराना समीप देर रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा(सवाईमाधोपुर) के लिए शनिवार रात करीब 10 बजे रवाना हुई, जो देर रात लगभग 2 बजे घाट के बराना समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क पर हो रहे गढ्ढों को बचाने के चक्कर बस बेकाबू होकर लाइट के पोल से टकरा गई। घायलों को समीप कापरेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया एवं गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया। बस में 43 यात्री सवार बताएं गए, जिसमें से दो यात्रियों को मौत हो गई एवं लगभग 14 यात्री घायल हो गए। डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया हादसा गढ्ढे बचाने की कोशिश में हुआ। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से निकाला एवं अस्पताल पहुंचाया।
बस हादसे में घायल नारायण सिंह एवं लक्ष्मी देवी ने बताया कि हम सब रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा माताजी के दर्शन करने एवं भोग लगाने जा रहे थे। इसी बीच देर रात हादसा हो गया। सड़क पर हो रहे गड्ढे बचाने के चक्कर में हादसा हुआ एवं बस की रफ़्तार भी तेज थी। गनीमत रही कि बिजली के पोल में करंट नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस पलटने के बाद डीजल टेंक फट गया जिससे श्रदालुओं के कपड़े डीजल में हो गए।

मेगा हाइवे पर गढ्ढों की भरमार
कोटा दोसा लालसोट मेगा हाइवे पर जगह जगह गढ्ढे होने के कारण प्रतिदिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। हाइवे ॲथारिटी के सड़क मरम्मत पर ध्यान नही दिए जाने के कारण वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। देहीखेडा़ गांव से पहले विद्यालय समीप भी गहरे गढ्ढे हो रहें हैं, इसके अलावा घाट का बराना, कापरेन बाइपास लिंक रोड़ एवं पेट्रोल पंप समीप एवं जगह जगह गहरे गढ्ढे हो रहें हैं। जबकि हाइवे ॲथारिटी द्वारा वाहनों से टोल टेक्स लिया जाता है, जिसके बाद भी सड़क मरम्मत पर ध्यान नही देना गंभीर लापरवाही दिखाई दे रहीं हैं। अक्सर मोटरसाइकिल वाहन चालक गढ्ढों के कारण गिरकर चोटिल होते हैं, और रात के समय में यह समस्या गंभीर हो जाती है। आखिर सड़क निर्माता या जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब ध्यान दिया जाएगा या लोग हादसे का शिकार होते रहेगें। अधिकतर प्रशासन घटना घटित होने के बाद ही क्यों जागता है। अब देखना होगा कि कब तक मेगा हाइवे की दशा सुधर पाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES