Homeस्मार्ट हलचलस्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा की स्मृति में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव...

स्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा की स्मृति में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने वितरित किए कंबल,Late Ram Bahadur Mishra

Late Ram Bahadur Mishra

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बाल सखा रहे मुचेहरा गांव निवासी स्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा प्रधान की 89 वी जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के हाथों करीब 5 सैकड़ा से अधिक गरीबों को कंबल दान किए।
इस मौके पर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने स्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा मिश्रा जी ने नेताजी के साथ काम किया था और उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला मिश्रा जी नेता जी के संघर्ष के साथी रहे।
नेताजी के साथ वह जसवंतनगर विधानसभा का अध्यक्ष एवं जिले की पार्टी में भी महा सचिव के पद पर रहकर काम किया था। सैफई गांव की तस्वीर मुंबई की तर्ज पर खड़ा करने के पीछे राम बहादुर मिश्रा जी का खास योगदान रहा है। वो मुचेहरा गांव भी ग्राम पंचायत सैफई में आता है। मिश्रा जी ने नेताजी के साथ मिलकर ग्राम पंचायत के अलावा आसपास के जो गांव हैं उनको भी बेहतर बनाने का काम किया था।बड़े-बड़े शहरों में भी ऐसी सुविधाएं नहीं है जो इस ग्राम पंचायत में देखने को मिलती हैं। सैफई को बीवीआईपी ग्राम पंचायत बनाने के पीछे नेताजी मुलायम सिंह यादव के मित्र स्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा का अहम योगदान रहा। नेताजी के कंधे से कंधा मिलाकर चले थे स्वर्गीय मिश्रा जी नेताजी के बचपन के दोस्त थे। नेताजी ने जब राजनीति में कदम रखा था। उनके कंधे से कंधा मिलाकर चले थे।
श्री यादव ने उनके कई एक ऐसे किस्से हैं बताए जो आज हम लोग सदैव याद रखेंगे। उन्होंने मिश्रा जी के बेटे आलोक मिश्रा उर्फ लालू को बधाई दी। और कहा आप लोग आज उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं। आज कड़ाके की सर्दी में जहां गरीबों को कंबल भेंट करके उनके चेहरे पर जो खुशी मिश्रा जी की याद में दी जा रही है इससे बड़ा कोई उपकार नहीं हो सकता है। बहुत ही नेक कार्य है हम कहते हैं हर एक व्यक्ति को इस तरह के आयोजन के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, आयोजक आलोक मिश्रा उर्फ लालू,
रामनरेश यादव विधान सभा अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, देवेश पचौरी, राममोहन दुवे, डॉक्टर आदेश कुमार, दशरथ सिंह यादव ठेकेदार,मयंक बिदोलिया, रामफल बाल्मिक प्रधान,रामबाबू यादव प्रधान, जाहर सिंह फौजी, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES