रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/शनिवार को बृज की प्रसिद्ध लठमार होली बरसाना में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। लठमार होली का आनंद लेने व राधा रानी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग देश के विभिन्न हिस्सों से बरसाना पहुंचे जहां उन्होंने गुलाल में सराबोर होकर राधा-कृष्ण के जयकारों के साथ होली मनाई। लठमार होली के चलते शनिवार को बरसाने में लोगों की भारी भीड़ रही। जुरहरा क़स्बे से भी बड़ी संख्या में लोगों ने बरसाने पहुंचकर लठमार होली का आनंद लेते हुए राधा रानी के दर्शन किए। जुरहरा क़स्बे से अमरसिंह सैनी, नरेश शर्मा, महेश शर्मा, लक्ष्मण जोशी व रेखचन्द्र भारद्वाज सहित अन्य लोग बरसाना में लठमार होली को देखने के लिए पहुंचे।