पीपलूंद के सभी धार्मिक मंदिरों में साफ सफाई कर, स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया
दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के सभी धार्मिक मंदिरों में गुरुवार को साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि जहाजपुर क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में स्थित सभी धार्मिक मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गुरुवार को पीपलूंद कस्बे के सभी धार्मिक मंदिरों की साफ सफाई की गई साफ सफाई का कार्य तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान कस्बे के पालेश्वर महादेव, गणेश जी, बालाजी , तेजाजी, रामदेव जी, चारभुजा नाथ, गोपीनाथ जी, देवनारायण जी, व नौलाई माता मंदिर सहित कस्बे के विभिन्न मंदिरों व मंदिर प्रांगणों की भी साफ सफाई की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शपथ लेकर कहा की हम घर-घर दीपक जलाएंगे, मंदिरों में भजन कीर्तन और मंदिरों को सजाने सहित इत्यादि कार्य और कार्यक्रम का आयोजन करवाएंगे। क्योंकि सैकड़ों वर्षों बाद अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन एवं भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे। तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान सभी धार्मिक मंदिरों में ग्रामीणों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।
इस दौरान दिनेश डाड, विनोद खाती, उदा कुम्हार, देवेंद्र बसेर, दुर्गा लाल खटीक, रामलाल गुर्जर, रामेश्वर तेली, मुकेश साहू, राकेश साहू, शंभू लाल रेगर, रमेश खारोल, नृसिंह खाती, अविनाश गुजराती, शैतान गुर्जर, हरचंद गुर्जर, राजेश खटीक, भागचंद साहू, ज्ञानचंद सेन, गोपाल माली, भुवान सिंह, अणदी कालबेलिया सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।