Homeराजस्थानजयपुरनिःशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ — महिलाओं को मिलेगा डिजिटल सशक्तिकरण का...

निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ — महिलाओं को मिलेगा डिजिटल सशक्तिकरण का अवसर

सराड़ा।स्मार्ट हलचल|महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत श्रीनाथ कंप्यूटर पाठशाला, सराड़ा में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच मणीलाल मीणा रहे, कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक दिनेश भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 100 से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से लॉटरी प्रणाली के माध्यम से 21 महिलाओं का चयन किया गया है। चयनित सभी महिलाओं को RSCIT कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

भट्ट ने आगे कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने के तरीके और ई-गवर्नेंस से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाएं न केवल रोजगार के अवसर पा सकेंगी, बल्कि घर और समाज में भी तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगी।

मुख्य अतिथि मणीलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक, चयनित महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंत में निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और नियमित उपस्थिति रखने का आग्रह किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES