पावटा/स्मार्ट हलचल/कांवड यात्रियों की सेवा को लेकर लगने वाले सेवा शिविर को लेकर मंगलवार को श्री बाबा भूतनाथ कांवड़ सेवा संघ पावटा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बहरोड़ के पास जैनपुरबास में कांवड़ सेवा शिविर के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बाबा भूतनाथ कांवड़ सेवा संघ के वरिष्ठ सदस्य नीरज सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में संघ के द्वारा कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए जैनपुरबास में विशाल कांवड़ शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार 28 जुलाई से 1 अगस्त तक जैनपुरबास स्थित निकुंज सिटी ग्रांड सफायर आर.बी.एल बैंक के पास नेशनल हाईवे पर विशाल सप्तम कांवड सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर का शुभारंभ 28 जुलाई रविवार प्रातः श्री श्री 1008 श्री मंगलदास महाराज टोरडा धाम व जयराम दास महाराज जोहड़ा धाम पावटा, सेवादास महाराज भोमिया धाम, पावटा एवं मोहनदास रामायणी गोपाल भैया मंदिर पावटा के कर कमलों द्वारा पूर्ण विधि विधान से ध्वज पूजन एवं भट्टी पूजन कर किया जायेगा। नीरज सैन ने बताया कि श्रावण मास में बडी संख्या में शिव भक्त भोले को जल चढाने के लिए दूर-दूर से कावड लाते है। शिव भक्तों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इस हेतु कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए हर वर्ष बाबा भूतनाथ कांवड़ सेवा संघ के द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है।शिविर के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई।इस मौके पर नीरज सैन, सुभाष यादव, पंकज जिंदल, डाॅक्टर दानवीर, प्रकाश सिंघल, विकास शर्मा, राहुल खंडेलवाल,उमेश अग्रवाल, रणजीत यादव, डॉ. सुरेंद्र यादव,डा.अशोक बाज्या, डॉ दयाराम राठी,रोहिताश यादव, रूबी यादव, जगदीप धनकड, भीमसिंह राठी, लोकेश टांक, निलेश चौधरी, रामकरण राठी, राहुल सिंघल, कैलाश यादव, रमन सीए, बृजेश तिवारी, ओम प्रकाश स्वामी सहित बडी संख्या में शिव भक्त एवं कमेटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।