स्व निशांत चौहान की स्मृति में वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ, जयपुर
नितेश शर्मा
जयपुर/स्मार्ट हलचल/जयपुर कालवाड़ रोड बजरंग द्वार बाजार में स्वर्गीय निशांत सिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार जनों एवं मित्रों द्वारा सार्वजनिक उपभोग के लिए वाटर कूलर लगाया गया जो प्रशंसनीय कार्य है । बाजार में वाटर कूलर लग जाने से बजरंग द्वार बाजार के व्यापारियों एवं बाजार में आने वाले ग्राहकों को गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा ।
इस अवसर पर बजरंग द्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह शेखावत डॉ एन एल डिसानिया बहादुर सिंह सफेड , रघुनाथ सिंह मींडा, सुरेन्द्र सिंह मामडोदा, जगदीश प्रजापत , आनन्द खंडेलवाल, मालीराम बटवाडा , राजेश पिंगल, गिर्राज शर्मा , कंचन सिंह, दामोदर शर्मा , सत्यपाल सिंह चौहान, महेंद्र बागड़ा बुद्धि प्रकाश अग्रवाल और स्व निशांत चौहान के परिवार जनों की उपस्थिति रही । व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह शेखावत ने वाटर कूलर लगाए जाने के लिए निशांत चौहान के परिवार जनों एवं मित्रों का आभार व्यक्त किया और स्वर्गीय निशांत सिंह चौहान को सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।