समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/नई ई विटारा की लॉन्चिंग सेरेमनी की धमाकेदार शुरुआत केक काट कर की मारुती सुजुकी नेक्सा का सीतापुर रोड पर स्थित वन अप मोटर्स के शोरूम मे कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ई विटारा का सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद कुमार शाही रहे। वन अप मोटर्स के एमडी यशवर्धन अग्रवाल,अभिमन्यु मंगलम, सुमन्यु मंगलम एवं सूर्या अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरआत गणपति पूजन से किया। उसके उपरान्त नारियल फोड़कर् नई ई विटारा की लॉन्चिंग सेरेमनी की धमाकेदार शुरुआत केक काट कर की। वन अप मोटर्स के एमडी ने कहा कि मारुती सुजुकी की ई-विटारा की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है। साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। वहीं कार का वजन 1,900 किलोग्राम तक है। लुक्स के मामले में यह एसयूवी काफी आकर्षत है। कार में आगे और पीछे की तरफ ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए है। रियर डोर हैंडल को सी-पिलर तक ले जाया गया है, जो बिल्कुल पुरानी स्विफ्ट की तरह ही है.मारुति सुजुकी e-Vitara को 49kwh और 61kwh दो बैटरी ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 49kWh वाले बैटरी ऑप्शन की ड्राइविंग रेंज से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन 61kWh वाली बैटरी वेरिएंट 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी.कंपनी की तरफ से अभी मारुति सुजुकी e-Vitara की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। प्री लॉन्च सेरेमनी मे आये हिन्दु आर्मी चीफ एवं उत्तर प्रदेश के ट्रेवल टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा की यूपी सरकार के भव्य महाकुम्भ आयोजन से सबसे ज़ायदा टूर एवं ट्रेवल एजेंसी हुई है। उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों और आयोजन का समर्थन करते है जिसकी वजह से महाकुम्भ मे ट्रेवल एजेंसी को अच्छी कमाई हुई है।उन्होंने कहा सरकार 2030 तक सभी डीज़ल वाहन को समाप्त कर देगी।सभी कंपनी ई कार लॉन्च कर रही है। उन्होंने कहा मारुती बजरंगबली का नाम है कभी असफल नही हो सकती। उन्होंने कहा की आज प्री लॉन्च सेरेमनी है,पंद्रा दिन बाद ई विटारा लॉन्च होगी तब ही कंपनी इसकी कीमत बताएगी। उन्होंने कहा ई विटारा टैक्सी कोटे मे उयलब्ध रहेगी यह कार की लॉन्च के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। फिलहाल उन्होंने कहा कि टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के लिए यह गाडी बहुत एकोनॉमिकल रहेगी और टैक्सी स्टैण्डर्ड मे ई विटारा का स्वागत रहेगा।