जे पी शर्मा
बनेड़ा – थाना सर्किल के उपरेडा- मुशी गांवो के बिच जंगल में लावारिस हालत में एक स्कार्पियो गाड़ी के खड़ी होने की सुचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर के संदिग्ध हालात में खड़े वाहन की तलाशी लेने पर अंदर डोडा चूरा पड़ा मिला जिस पर पुलिस ने वाहन को डिटेन कर के थाने लेकर के पहुंची पुलिस द्वारा जांच करने पर एक गाड़ी पर आगे और पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है साथ ही चेचीस नंबर को भी घिसे हुए हैं
थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि पांच अप्रैल की रात्रि के करीब 10.20 बजे दुरभाष पर मुखबिर से सुचना मिली कि जगंल में लावारिस हालत में एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी है जिसके बाद थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे जहां पर एक स्कार्पियो गाड़ी मिली जिसके चारों टायरो की हवा निकली हुई होने के साथ ही चालक साइड का कांच फुटा हूआ मिला पुलिस ने अंदर देखा तो कपड़े के एक बोरा पड़ा है जिसको खोल कर के देखा तो उसमें डोडा चूरा भरा मिला जिस पर पुलिस ने वाहन को थाने लेकर के आई तथा अंदर पड़े कपड़े के बोरै में मिले डोडा चूरा का वजन किया तो उसमें 56 किलो डोडा चूरा निकला पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच माडल थाना प्रभारी को सोपी गई है
इस कार्यवाही में कांस्टेबल सीताराम, जगदीश,विक्रम, बनवारी तथा चालक रामप्रसाद शामिल थे