Homeभीलवाड़ालावारिस पिकअप के अंदर मिला 41 किलो डोडा चुराज आरोपी की तलाश...

लावारिस पिकअप के अंदर मिला 41 किलो डोडा चुराज आरोपी की तलाश जारी

भीलवाड़ा। पुलिस थाना हमीरगढ ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व एक ओर बड़ी कार्यवाही करते हुऐ 41 किलोग्राम डोडा चुरा और पिकअप वाहन को जप्त किया। एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी पारस मल जैन मुख्यालय के नेतृत्व में एवं माधव उपाध्याय आईपीएस वृत्ताधिकारी वृत सदर के निकटतम सुपरविजन में थानाप्रभारी सुनिल कुमार बेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। दिनांक 24.12.2025 को थानाधिकारी, थाना हमीरगढ को सुचना मिली की डीएसटी टीम एक पिकअप का एनएच 48 पर पीछा कर रहे थे, पिकअप ड्राईवर ने पिकअप को अजय इण्डिया फेक्ट्री के सामने रोड पर छोड जंगल कि तरफ भाग गया । उक्त सुचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता के साथ रवाना हुए और अजय इण्डिया फेक्ट्री के सामने एनएच 48 चितोडगढ से भीलवाडा की तरफ जाने वाली रोड सरहद बिलियाकलां पहुंचे जहां, पर एक पिकअप खडी मिली। उक्त पिकअप की गहनता से तलाशी ली गयी तो, चालक सीट के नीचे एक धारदार तलवार व पिकअप के डाले मेें दो प्लास्टिक के कट्टे मिले जिसमें डोडा चुरा जिसका वजन कुल 41 किलो 400 ग्राम होना पाया। अज्ञात पिकअप चालक द्वारा अपने कब्जेशुदा पिकअप में अवैध डोडा चुरा व धारदार तलवार रख परिवहन करने पर पिकअप, अवैध डोडा चुरा व धारदार तलवार को जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गठित पुलिस टीम में सुनिल कुमार बेडा  थानाधिकारी हमीरगढ, कन्हैयालाल पुलिस निरीक्षक डीएसटी भीलवाडा, हैड कॉन्स्टेबल अशोक डीएसटी, गोपाल डीएसटी, राकेश, कन्हैया लाल, शकंर लाल , कमल, पिन्टु साईबर सैल, बलवीर पुलिस थाना हमीरगढ, राहुल, कर्ण सिंह, दिपक शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES