भीलवाड़ा:– लव-कुश सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आज मीटिंग में तय हुआ कि भीलवाड़ा का पहला सामूहिक विशाल तुलसी विवाह कार्यक्रम यहां महाशिवरात्रि पर्व पर संपन्न होगा। लव कुश सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया की वस्त्र नगरी में प्रथम सामूहिक तुलसी विवाह कार्यक्रम आयोजित कर सनातन धर्म को बढ़ावा देकर सर्व जातियों को एक धर्म से जोड़ने का प्रयास है। लव कुश सेवा संस्थान की संस्थापिका अध्यक्ष श्रीमती निरंजना सोनी ने कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा सप्ताह में सामूहिक तुलसी विवाह की सभी रशमे निभाकर समापन समारोह में धूमधाम से सामूहिक तुलसी विवाह होगा। लव कुश सेवा संस्थान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि सामूहिक तुलसी विवाह भव्य शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा एवं 1100 सनातनी परिवार के जोड़े यज्ञवैदी में बैठकर विवाह संपन्न करायेंगे।
लव कुश सेवा संस्थान ट्रस्ट कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक में कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम गौड़, जिला मंत्री मुकेश जीनगर, प्रचार प्रसार मंत्री पियुष विजयवर्गीय, कार्यालय प्रमुख दिनेश विजयवर्गीय, महिला संपर्क प्रमुख कविता छिपा, नैवेध्या सोनी, प्रशासनिक संपर्क प्रमुख दुर्गा लाल सोनी, सेवा प्रमुख गोभक्त हरि भोजा गुजर, कैलाश कसारा, गिरीराज गर्ग ने भी अपने विचार रखे।


