डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सीमलवाड़ा पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी भींवाराम वर्मा, डिप्टी राजकुमार राजोरा और धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान मौजूद रहे। डीएसपी राजकुमार राजोरा ने होली और धुलंडी त्योहार को भाईचारे की भावना से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने सदस्यों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील की। एसडीएम और डीएसपी ने असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए। शराब पीकर हंगामा मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। सदस्यों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। सड़क संकरी होने से वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी पर चिंता जताई गई। कार्यवाहक एसडीएम भींवाराम वर्मा ने ग्राम पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने कहा कि व्यापारियों से बातचीत कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।