बानसूर। स्मार्ट हलचल/नए पुलिस उपाधीक्षक दशरथ सिंह ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पदभार ग्रहण करने पहुंचे दशरथ सिंह का थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक और अन्य स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पचपदरा, बालोतरा से स्थानांतरित होकर आए डीएसपी दशरथ सिंह ने कार्यभार संभालते ही कार्यालय के पुलिसकर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। साथ ही आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया।उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला सूची के बाद से बानसूर में डीएसपी का पद रिक्त चल रहा था। तीन महीने के अंतराल के बाद इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति से क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीदें जगी हैं।