Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मान्यता के निदान के लिए राज्यपाल के...

विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मान्यता के निदान के लिए राज्यपाल के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन दिया

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|विधि महाविद्यालय छात्र नेता अमित खटिक ने बताया कि चितौडगढ़ विधि महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओ को लेकर राज्यपाल के नाम विधि महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम जाट ने कहा कि पूर्ववृति कांग्रेस सरकार में चित्तौड़गढ़ को 2021-22 के बजट में विधि महाविद्यालय की सौगात मिली थी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर तकरीबन पूरे संभाग में एक मात्र विधि महाविद्यालय की सौगात के साथ शीघ्र विधि महाविद्यालय की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ साथ भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण तक शुरू हो गया था स्वीकृति के साथ पाड़नपोल स्थित एक सरकारी स्कूल के भवन में संचालित विधि महाविद्यालय हाल ही में अपने पूर्ण निर्मित भवन में संचालित होकर द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का विधि महाविद्यालय में अध्ययन चल रहा है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि ज्ञापन में छात्र छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय की RAJ – CES सोसायटी से हटाकर स्थाई BCA की मान्यता प्रदान कराई जाए BCA की स्थाई मान्यता के अभाव में परीक्षा परिणाम एवं आगे की उच्च शिक्षा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है यदि सरकारी एलएलबी की मान्यता मिल जाती है तो जिले में विधि शिक्षा का स्तर बढ़ेगा एवं विधि क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षण संस्थान का लाभ प्राप्त होगा।
ज्ञापन देने वालों में गोपाल सालवी, भरत मेनारिया, भगवतीराम जाट, प्रकाश गिरी गोस्वामी, अक्षय शर्मा, विजय भाटी, राहुल वैष्णव, अमित नकवाल, मनीष कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं की मोजूदगी रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES