Homeस्पोर्ट्सबल्लेबाज ने विकेटकीपर को हाथ से उठा कर दीं गेंद, अंपायर ने...

बल्लेबाज ने विकेटकीपर को हाथ से उठा कर दीं गेंद, अंपायर ने दे दिया आउट,क्या है ऑब्स्ट्रक्टिंग दी फील्ड का नियम

law of obstructing the field:आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस दौरान मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल, टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाकर विकेटकीपर को देना भारी पड़ गया, जिसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया. हमज़ा शेख ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का शिकार हुए. ये वाक़या इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान हुआ. बल्लेबाजी कर रहे हमज़ा शेख ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर को देना चाहा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमज़ा शेख गेंद को उठाकर विकेटीकपर को पकड़ाते हैं, लेकिन इसी दौरान ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर रयान कामवेम्बा अपील कर देते हैं, जिसके बाद हमज़ा शेख को आउट करार दिया जाता है. हालांकि फील्ड अंपायर ने इस मामले में थर्ड अंपायर की मदद मांगी, जिसके बाद हमज़ा शेख को आउट करार दिया जाता है.

शेख ने जिस तरह से जिम्बाब्वे के कीपर को गेंद पकड़ाई उस तरह से बल्लेबाजों को कई बार कीपर्स की मदद करते देखा गया है. लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया जाता है. इसे एक तरह से मदद माना जाता है. लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप में जिस तरह से इंग्लिश बल्लेबाज को जिम्बाब्वे के खिलाफ आउट दिया गया उससे आने वाले समय में बल्लेबाज ऐसा करने से बचेंगे.

क्या है ऑब्स्ट्रक्टिंग दी फील्ड का नियम

इस तरह से आउट करने का नियम 37.3 कहता है, जब गेंद खेल में होती है तब बिना फील्डर की मर्जी के अगर बल्लेबाज बल्ले या अपने शरीर के किसी हिस्से की मदद से गेंद को फील्डर को लौटाता है तो वह ऑब्स्ट्रक्टिंग दी फील्ड आउट दिया जा सकता है. पहले गेंद को रोकना हैंडलिंग दी बॉल आउट होता. लेकिन 2017 में एमसीसी ने दोनों तरीकों को एक कर इसे ऑब्स्ट्रक्टिंग दी फील्ड नाम दिया था.

 

स्टुअर्ट ब्रॉड-सैम बिलिंग्स ने जताई नाराजगी

 

शेख को आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देखने को मिले. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिखा, अरे क्या बात कर रहे हो. वह रुक चुकी गेंद को फील्डर को दे रहा था. उसकी मदद कर रहा था. उसे आउट नहीं दे सकते. इंग्लिश कीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने घटना का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, क्या बात है.

 

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES