राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के अहम सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया है। टोनी इस गैंग का ‘कंट्रोल रूम’ माना जाता था, जो गैंग के लिए ‘डब्बा कॉल’ सर्विस मुहैया कराता था और देशभर में धमकियों और अपराधों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। यह खूंखार अपराधी (एजीटीएफ) की टीम के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में पुलिस हिरासत में ले लिया गया।आदित्य जैन उर्फ टोनी लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग का एक ऐसा चेहरा था, जो पर्दे के पीछे से गैंग की गतिविधियों को चलाया करता है। टोनी ‘डब्बा कॉल’ (अवैध फोन कॉल) के जरिए व्यापारियों को धमकियां देता था और फिरौती की मांग करता था। पिछले कई सालों में गैंग द्वारा की गई उगाही, फायरिंग और अन्य अपराधों में उसकी सक्रिय भूमिका रही। उस पर राजस्थान और देश के कई हिस्सों में दर्जनों मामले दर्ज थे, लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
यूएई पुलिस ने इंटरपोल रेफरेंस पर किया गिरफ्तार
सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया, जिसके आधार पर वहां की पुलिस ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया। इसके बाद राजस्थान पुलिस की एजीटीएफ टीम उसे भारत लेकर आई।
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 9:30 बजे पुलिस टीम आरोपी को नागौर लेकर रवाना हो गई। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि उसे कुचामन (उसका गृह नगर) भी ले जाया जाएगा या नहीं। आरोपी से नागौर और अन्य जिलों में लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्यों और धमकी भरे कॉल्स को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।