बूंदी- स्मार्ट हलचल|महिला अधिकारिता विभाग, बूंदी द्वारा संकल्प : एचईडब्ल्यू दस दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत निजी होटल में महिला केंद्रित कानूनों एवं योजनाओं पर एक दिवसीय जिला स्तरीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता जिला बार एसोसिऐशन अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने की। उद्घाटन सत्र में सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता, बूंदी भैरूप्रकाश नागर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनों और योजनाओं की जानकारी समाज के अधिक से अधिक वर्ग तक पहुँचाना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना रहा। जेंडर विशेषज्ञ विनीता अग्रवाल ने दस दिवसीय अभियान के बारे में बताते हुए सम्पन्न हुई और आगामी गतिविधियों के बारे में बताया। जिला बार एसोसिऐशन अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, विशिष्ट अतिथि एड संजय जैन, बार एसोसिऐशन एवं हरीश कुमार तिवारी अध्यक्ष निजी विद्यालय एसोसिऐशन ने अपने उद्बोधन में महिला अधिकारिता टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय स्तर पर कानूनी कार्यशालायें आयोजित करने का अनुरोध किया।
पहले सत्र में एडवोकेट प्रिया मिश्रण, विधिक परामर्शदाता, महिला अधिकारिता ने पोक्सो एक्ट 2012 पर विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों की सुरक्षा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया समझाई। जबकि वन स्टॉप सखी सेंटर केन्द्र प्रबंधक,
हिना शर्मा ने घरेलू हिंसा अधिनियम (2005) पर अपने विचार रखे। अगले सत्र में वक्ता लोकेश कुमार जैन ने ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रकार, रोकथाम के उपाय व रिपोर्टिंग की जानकारी दी।
एक्शनएड एसोसिएशन,जिला समन्वयक, ज़हीर आलम ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और महिला श्रमिकों हेतु चलाए जा रहे पॉश अधिनियम जागरूकता अभियान के बारे में बताया साथ ही ज़िला प्रशासन व महिला अधिकारिता की अनुभव पहल मिशन वीआईपी के बारे में बताया। अंतिम सत्र में वरिष्ठ सहायक, महिला अधिकारिता रविराज मिश्रण ने लाडो प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु आदि की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, खुले प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न रखे जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। समापन सत्र में आभार ज्ञापन पर्यवेक्षक प्रमिला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता कविता कहार, पन्नाधाय केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, काउंसलर सलोनी शर्मा, अक्षिता चारण, मधु कुमारी चौहान, श्रीनारायण सेवा एवम विकास संस्थान अध्यक्ष राम सिंह सहित बड़ी संख्या में निजी विद्यालय संचालक, अध्यापक, विभागीय अधिकारी व अन्य हितधारक उपस्थित रहे।