Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में कार हटाने के विवाद में वकील को बैसाखी से पीटकर...

कानपुर में कार हटाने के विवाद में वकील को बैसाखी से पीटकर मार डाला

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां गाड़ी हटाने के म विवाद में एक युवा वकील की बैसाखी मारकर हत्याकर दी गई।घटना में पुलिस एक विकलांग की तलाश कर रही है। यह घटनाकल्याणपुर खुर्द इलाके में हुई। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर फरार हो गया है।
मामले में कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक
कल्याणपुर खुर्द निवासी राजेश सिंह (40) पेशे से वकील थे और प्रापर्टी का भी काम करते थे। परिवार में पत्नी क्षमा सिंह, दो बेटियां निशी (10) और नेहा (5) हैं। इनके अलावा परिवार में पिता गंगा सिंह है, जिनकी परचून की दुकान है।
पिता गंगा सिंह के मुताबिक घटना के समय राजेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कहीं से घूमकर घर लौट रहे थे। यहीं पर घर से महज 100 मीटर की दूरी पर आरोपी धीरज तिवारी रेलवे में कर्मचारी रहे बीएन शर्मा के घर पर किराए पर रहता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी धीरज तिवारी किराए पर तीन गाड़ियां चलवाता है। घटना के समय उसने अपने घर के बाहर दो गाड़ियां ऐसे खड़ी कर दी कि तीसरे के निकलने का स्थान नहीं बचा। इसी बीच राजेश अपनी गाड़ी लेकर आए।
इस बीच जगह न होने के कारण उन्होंने हार्न बजाया। कई बार हार्न बजाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर उन्होंने धीरज के मकान का दरवाजा खटखटाया तो वो नशे की हालत में अंदर से गालियां देने लगा। बस इसी बात पर बात बढ़ गईऔर विकलांग धीरज तिवारी ने उसके सिर पर बैसाखी का प्रहार तब तक किया ,जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
RELATED ARTICLES