Homeराजस्थानअलवरअधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार व भूख हड़ताल जारी

अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार व भूख हड़ताल जारी

पैदल मार्च निकाला,बानसूर बंद आज

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बानसूर अभिभाषक संघ के बैनर तले अध्यक्ष बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार,भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन 20 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा बानसूर बंद का आह्वान किया गया है जिसको लेकर मंगलवार को वकीलों ने कस्बे के मुख्य बाजारों से रैली निकाल कर व्यापारियों से बाजार बंद रखने की अपील की। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनवारीलाल यादव ने बताया कि कोटपूतली नवगठित जिले कोटपूतली-बहरोड़ के मध्य में स्थित है। यहां से पूरे जिले के लिए सीधे यातायात के साधन उपलब्ध हैं जबकि बहरोड़ जिले की सीमा पर स्थित है। बानसूर, नारायणपुर, विराटनगर औंर पावटा के आमजन व वकील भी कोटपुतली में जिला कोर्ट की मांग का समर्थन कर रहे हैं। कोटपूतली में जिला न्यायालय खुलने से आम जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा। व्यापार मंडल ने अधिवक्ताओं के आव्हान पर बानसूर बंद कों अपना समर्थन दिया हैं। इस मौके पर भैरूसहाय स्वामी, सुभाष जोशी, धन्सीराम रावत, जगमाल खोवाल, राजेंद्र कुमार आर्य सहित अधिवक्ता मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES