अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल, आने वाले गर्मियों के मौसम के लिए बेजुबान पक्षियों के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी गुमना राम ने मै हु पक्षी मित्र अभियान की शुरूआत की।
सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने बताया कि पूरे जिले भर में बेजुबानों के लिए पानी के परिंडे लगाएं जाएंगे।
एसपी और एएसपी ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने चाहिए ये बहुत ही पुण्य कार्य।
इस मौके पर स्टाफ गण, अरुण कुमार आदि मौजूद रहें।