Homeराजस्थानअलवरविधायक ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

विधायक ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत सोमवार को बानसूर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान विधायक शेखावत ने 2.27 करोड़ रूपये की लागत से रामपुर से मंगलवा तक तीन किलोमीटर डामरीकरण सड़क व 76.96 लाख रूपये की लागत से रामपूर सीएचसी में आधुनिक बीपीएचयू लैब के भवन निर्माण कार्य का शिला पटिका का अनावरण कर शिलान्यास किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की कोई कमी नही है। आने वाले समय में विकास की गति तेज़ होगी। उन्होंने कहा कि सड़के, बिजली, पानी की समस्याओं को दूर किया जायेगा तों वहीं डॉक्टरों की कमी को लेकर कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की कमी की दूर किया जायेगा। इस दौरान विधायक शेखावत ने रामपुर से लकड़ी के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से हजारों लोगों कों फायदा मिलेगा और पिछले कई सालों से इस सड़क निर्माण की मांग चली आ रही थीं जों अब पुरी हुई है। इस मौके पर रामपुर सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच विजेन्द्र यादव,कल्याणपुरा सरपंच हरफूल मीणा, पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा, बामनवास सरपंच बबीता कंवर, भूपेन्द्र सिंह चौहान, अमरनाथ मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशीकांत बोहरा, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ.आशीष शेखावत, चिकित्सा प्रभारी डॉ.पुर्ण रहीसा, डॉ.राहुल लाटा, ओमप्रकाश मोगर, महेश सैनी, उदयसिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग एक्सईएन नीलम पूनिया, ऐईएन शेर सिंह मीणा, जेईएन राकेश यादव, एडवोकेट नवीन यादव, एडवोकेट पीडी चौधरी सहित ग्रामीण मौजुद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES