रामपुर में 5 महीने से ठप सफाई व्यवस्था, व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती रामपुर कस्बें में पिछले पांच महीनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। हालात से परेशान व्यापारियों ने बुधवार को मुख्य बाजार में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तुरंत सफाई करवाने की मांग की। व्यापारियों नें बताया कि कस्बे में लंबे समय से सफाई नहीं हो रही है, जिससे मुख्य बाजार, मोहल्लों और गलियों में कचरे के ढेर लग गए हैं। बदबू और गंदगी से आमजन का बाजार में निकलना मुश्किल हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि पंचायत प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने विधायक देवीसिंह शेखावत को भी स्थिति से अवगत कराया था। विधायक ने सोमवार को सफाई करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी समस्या उठाई गई, मगर सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। इस लापरवाही से व्यापारी और ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन, उपखंड प्रशासन और विधायक के प्रति गहरा रोष है।व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पांच दिन के भीतर सफाई नहीं की गई तों वे अपनी दुकानें बंद कर बड़ा आंदोलन करेंगे।