आजाद नेब
जहाजपुर । जहाजपुर कस्बे में आज उस समय पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया जब एक युवक चावण्डिया चौराहे पर स्थित अपनी मांगों को लेकर एक निजी कंपनी के टॉवर पर जा चढ़ा । युवक ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था । युवक का नाम दिनेश प्रजापत है । सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया और समझाइश के प्रयास किए । पुलिस अधीक्षक हंसराम बैरवा, थानाप्रभारी नरपत राम और कार्यवाहक तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य ने युवक से फोन पर वार्ता कर नीचे उतरने की समझाइश की साथ ही युवक की पत्नी से बात कर मांगे मानने को कहा लेकिन फिर भी युवक नीचे नही उतरा । युवक टॉवर के पास एक खेत में सिजारी का काम करता है और उसके रास्ते में पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था । जिसे भी प्रशासन द्वारा कटवा दिया गया फिर भी वह टॉवर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ । विदित हो की पहले भी युवक विधानसभा चुनावों में आचार संहिता के दौरान उपखंड कार्यालय के बाहर गाय एवं भेसो को लेकर धरने पर बैठा था । वही गुरुवार को टॉवर पर चढ़ने से पूर्व युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल और कुल्हाड़ी हाथ में थी जब टॉवर के सुरक्षा गार्ड निसार मोहम्मद ने युवक से पूछने पर युवक ने बताया की वह बकरियों के लिए पत्तियां काटने आया है लेकिन गार्ड ने युवक से कुल्हाड़ी व पेट्रोल छीन लिया । फिलहाल पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद है और समझाइश के प्रयास जारी है ।